इंदौर में 24 लाख लोग हैं जिन्होंने दूसरा टीका लगवाने के छह माह बीतने के बाद भी कोरोना का सतर्कता डोज नहीं लगवाया है। 27 जुलाई को आयोजित सतर्कता डोज महाअभियान के तहत 70 हजार का लक्ष्य था लेकिन एक तिहाई लोग भी सतर्कता डोज लगवाने नहीं पहुंचे। अब शासन-प्रशासन तीन अगस्त को आयोजित महाअभियान की तैयारी में जुटे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह महाअभियान पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सफल रहेगा।इंदौर में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी शहर में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमित 35 वर्षीय महिला की मौत भी हुई। चिंता की बात यह है कि एक माह के दौरान शहर में कोरोना से तीन मौत हो चुकी हैं। इनमें 27 वर्षीय युवती और 35 वर्षीय महिला शामिल हैं।