लखनऊ । केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश आउटरीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश सरकारों से यह अनुरोध करना कि वे पेट्रोल और डीजल से टैक्स की दर घटायें। यह वैसा ही है जैसे ‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’, क्योंकि स्वयं ‘‘मोदी सरकार’’ जब से सत्ता में आई है, केन्द्रीय उत्पादन कर कई गुना अधिक बढ़ा दिया है, और जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम थी तो उस समय भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किये गये। और इस तरह 25 से 30 लाख करोड़ रुपये कम्पनियों को कमाने की छूट दी, तथा जनता की गाढ़ी कमाई को जनता की जेब से निकालकर दो-चार पंूॅूजीपतियों की तिजोरी में पहंॅुचाने का खुलकर लूट किया। और आज वे प्रदेश सरकारों को उपदेश दे रहे हैं जिन्हें स्वयं अपने राज्य के जरूरी खर्चे पूरे करने के लिये इक्साईज जैसे टैक्सों पर निर्भर रहना पड़ता है। कांग्रेस नेता तिवारी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि मेहरबानी करके जनता के जख्मों पर नमक न छिड़कें, और वर्ष 2014 में जो केन्द्रीय उत्पादन कर था उसे बहाल करें।