नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने मानवता की मिसाल कायम की है। यहां दंतेवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवान ने खाट पर उठाकर अस्पताल तक ले गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यहां तैनात जवान नक्सलियों से तो लोहा ले ही रहे हैं, कई बार नक्सलियों के कारनामों के चलते वहां के निवासियों की जान पर बन जाती है तो भी ये जवान मदद करते हैं। ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा के गांव रेवाली में सामने आया। यहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। दरअसल, नक्सलियों ने गांव रेवाली की सड़क को कई जगह से काट दिया था। इस बीच  रेवाली के पटेल पारा निवासी गर्भवती महिला कूर्म नंदे को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उनके पति ने जब एंबुलेंस के लिए फोन किया तो नक्सलियों द्वारा सड़क काट दिए जाने के कारण एम्बुलेंस वालों ने गांव तक पहुंचने में असमर्थता जताई। जब स्थिति गंभीर होने लगी तो परिजन गर्भवती को खाट पर उठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में महिला को खाट पर उठाकर ले जाते देख डीआरजी के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला को खाट पर अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया।