ललितपुर ।  जनपद में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से नेशनल हाईवे 44 झांसी पर स्थित ग्राम चीरा का तालाब फटने से नेशनल हाईवे जलमग्न हो गया, जिस कारण घंटों दोनों तरफ से यातायात बाधित रहा और वहां पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए। यातायात के तौर पर वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम चीरा का है।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ललितपुर झांसी नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम चीरा का तालाब नेशनल हाईवे से लगकर बना हुआ है। हालांकि यह तालाब काफी पुराना है और अक्सर भारी बरसात होने के कारण यह कभी-कभी अपने रौद्र रूप में आ जाता है। जनपद में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण ग्राम चीरा का तालाब अचानक फट जाने के कारण नेशनल हाईवे पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। जहां तक नजर जा रही थी वहां तक पानी ही पानी नजर आ रहा था। यहां तक कि आसपास के किसानों के खेतों में बोई हुई फसल भी तालाब के पानी में डूब गई। तालाब फटने से करीब 2 से 3 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर कुछ पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हालात काफी खराब बने हुए हैं।