तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट..
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से तमिलनाडु में भारी बारिश की आंशका जताई गई है।IMD के मुताबिक, आठ दिसंबर को यहां भारी बारिश हो सकती है, जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुए यहां एनडीआरएफ की छह टीमों को तैनात किया गया है।जानकारी के मुताबिक, आईएमडी अलर्ट के मद्देनजर एनडीआरएफ अराक्कोनम की छह टीमों को नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, कुड्डालोर, माइलादुथुराई और चेन्नई में तैनात किया गया है। कहा गया है कि इन टीमों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने को कहा गया है। वहीं एनडीआरएफ अराक्कोनम का कंट्रोल रूप में 24 घंटे स्थिति की निगरानी करेगा।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है,जिसके चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सात से नौ दिसंबर तक बारिश के आसार जताए गए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, छह दिसंबर को तमिलनाडु व पुडुचेरी में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सात दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आठ दिसंबर को गरज और तूफान के साथ यहां भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।