मेरठ। मेरठ में बेसिक शिक्षा से संबंधित प्राथमिक विद्यालयों की बिजली एक अहम मुद्दा बना हुआ है। नगर में 38 ऐसे सरकारी प्राथमिक स्कूल हैं। जहां पर विद्युत बिल जमा न होने के कारण बिजली नहीं है। जिससे भीषण गर्मी के बीच बच्चों को पढ़ना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए अब शिक्षक खुद ही अपने नाम पर ही कनेक्शन ले रहे हैं। ताकि भीषण गर्मी से नौनिहालों को राहत मिल सके।
बेगम बाग स्थित प्राथमिक स्कूल में बिजली का कनेक्शन जब कट गया तो बच्चों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया। अभिभावकों ने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी में वह बच्चों को तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे जब तक बिजली की व्यवस्था नहीं होगी।    
  इसके बाद प्रधानाध्यापक शिक्षिका ने अपने नाम पर ही स्कूल में बिजली का कनेक्शन लगवा लिया। शिक्षिका ने बताया कि वह खुद ही बिजली का बिल जमा करती हैं। स्कूल आने में अब नौनिहालों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है। इसी तरह का नजारा कई स्कूलों में देखने को मिल रहा। जहां शिक्षकों ने मजबूरन अपने प्रयास के माध्यम से कनेक्शन लिया है।हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि विभाग द्वारा बकाया जमा कर दिया गया है। जल्द ही बिजली के कनेक्शन जुड़ जाएंगे।