रायपुर । भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी अनूप भल्ला पर पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोपों के अनुसार, अनूप ने सप्ताह भर से अपनी पत्नी को कमरे में बंद करके रखा था। उन्हें केवल उतना ही भोजन दिया जाता जिससे कि वे जीवित रहें। कमरे में कैमरा लगाकर उनकी निगरानी की जाती थी। पुलिस के अनुसार, ऐसा करने के पीछे अनूप की सोच थी कि पत्नी जादू-टोना करती है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने डीएसपी आशा सेन के साथ पुलिस को घर भेजकर उनकी पत्नी को मुक्त कराया। अनूप भल्ला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फिलहाल फरार है।माना थाने में उनकी पत्नी सीमा भल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वे अनूप भल्ला के साथ वे दस वर्ष तक रहीं। उसके बाद चार जून-2021 में विवाह हुई। महिला ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद भल्ला प्रताड़ित करने लगे। एक साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में लंबित है। बीते सप्ताह अनुप भल्ला और उसकी पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ।