मैनपुरी कुरावली। थाना क्षेत्र के गांव सूपा में बुधवार की शाम एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पुत्र ने एसपी को फोन कर बताया कि दो भाइयों ने पिता की हत्या कर दी है। वह लोग शव को जलाने जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के दो पुत्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।थाना क्षेत्र के गांव सूपा निवासी 75 वर्षीय लाखन सिंह की बुधवार को मौत हो गई थी। घर मे क्रिया कर्म को लेकर तैयारियां पूर्ण करने के बाद शव को जलाने के लिए शमशान ले जाया गया। इस बीच मृतक के पुत्र राजेंद्र ने एसपी को फोन कर बताया कि उसके भाइयों ने पिता की हत्या कर दी है। अब वह लोग शव को जलाने के लिए जा रहे हैं। थाना पुलिस शमशान घाट पर पहुंच गई। तब तक शव को चिता पर रख कर जलाए जाने की तैयारी की जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से उतरवाया। परिजन व ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के दो पुत्रों राजकिरन व मुलायम सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही वजह का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,टीबी की बीमारी से ग्रसित थे लाखन
पुलिस ने चिता से लाखन सिंह के शव को बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिकायत करने वाले पुत्र व ग्रामीणों से अलग-अलग जानकारी ली। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लाखन टीबी की बीमारी से ग्रसित थे। इसी वजह से उनकी मौत हुई हो सकती है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।