लखनऊ । पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों की ‘गुनाहों की गठरी’ को देश के मुसलमानों के सिर का बोझ नहीं बनाना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। नकवी ने कहा कि हमें सभी मदरसों पर शक नहीं करना चाहिए, लेकिन सर्वेक्षण को लेकर बवाल करना खुद सवाल बन जाता है।
नकवी ने सवाल किया कि जब कुछ छिपाने को नहीं है, तब चिल्लाना क्यों? भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस्लामोफोबिया के झूठे और मनगढ़ंत तर्कों तथा दुष्प्रचार के जरिये भारत को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन ऐसी साजिश से सजग रहने की जरूरत है। नकवी ने कहा कि भाजपा ने तुष्टीकरण के ‘सियासी छल’ को ‘समावेशी सशक्तिकरण’ के बल से ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि इसी का प्रमाण है कि आज एमवाई (मोदी-योगी) फैक्टर मतलब समावेशी विकास और सशक्तिकरण है।