जिले के वनांचल ग्राम हनुमत खोल घाटी मोड़ पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें से छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्तपाल रेफर किया गया। बाकी घायलों का उपचार कुकदुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। घटना सोमवार की सुबह 8.30 बजे की है। लखनऊ से बेमेतरा वापस आ रही पक्षीराज बस एमपी 18 पी 0383 बजाग-कुकदुर मार्ग घोड़ाघाट अधचरा के पास अनियन्त्रित होकर पलट गई। इसमें ग्राम खपरी जिला बेमेतरा निवासी हरिचन्द निषाद वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में करीब 25 महिला-पुरुष घायल हुए।

घटना में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस यदि सड़क में न पलट कर दूसरे किनारे पलटती तो नीचे गहरी खाई थी। बस में 65 यात्री सवार थे, जो लखनऊ से बेमेतरा के लिए निकले थे, जिसमें कबीरधाम, महासमुंद और बेमेतरा जिले के यात्री सवार थे। सुबह-सुबह चालक को झपकी आने के कारण मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।