आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से मांगी रिपोर्ट

इंदौर में बीते शनिवार की देर रात पुलिस ने बीच सड़क एक युवक को अर्धनग्न कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से पीटने लगे। घटना के वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मी जब युवक को पीट रहे थे, उसी वक्त राहगीरों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नर, इंदौर संभाग ने वीडियो के आधार पर जांच कराई और कार्रवाई की जांच में सामने आया कि यह वीडियो एम.आर. 10 के चंद्रगुप्त चैराहे का है। बीते शनिवार रात में पुलिस को एक शराबी के हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। इसके बाद हीरानगर थाने के सिपाही रणवीरसिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसौदिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के साथ मारपीट की। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से रिपोर्ट मांगी है।