कानपुर । बिकरू कांड में बाकी बचे आरोपित 42 लोगों की 70 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले में आरोपितों की संपत्ति को चिंहित करने का काम शुरू कर दिया गया है।अभी तक विकास के गुर्गे जिलेदार सिंह और जयंकात बाजपेयी की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है जबकि विकास दुबे और उसके साथी की संपत्ति सीज करने के आदेश हो चुके हैं।बिकरू कांड में विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने विकास उसके भतीजे अमर दुबे समेत छह आरोपितों को एनकाउंटर में मार गिराया था जबकि 42 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा था। अब पुलिस ने इन सभी की संपत्तियों को चिंहित करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर ने बताया कि जयकांत बाजपेई के भाई और साथी प्रशांत की संपत्तियों को चिंहित करने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही अन्य सभी आरोपितों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इन सभी की संपत्तियों को सीज कराने की कार्रवाई की जाएगी।