भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सौरव गांगुली की टीम सिलेक्शन मीटिंग में मौजूदगी के दावे से फैन्स बहुत नाराज हैं। बीसीसीआई और टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ महीने काफी विवादों से भरे रहे हैं। विराट कोहली अभी से छह महीने पहले तक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे और अब वह किसी भी फॉर्मेट में टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान बनाए जा चुके हैं, लेकिन टेस्ट टीम की कमान किसके हाथ जाएगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष होने के बावजूद टीम सिलेक्शन की मीटिंग में शामिल होते हैं। इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इसके बाद से लोग गांगुली को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ फैन्स का मानना है कि गांगुली और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मिलकर भारतीय क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया है। इस वीडियो के बाद फैन्स ने गांगुली के इस्तीफे की भी मांग की है।