फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इसके अलावा उत्तराखंड और गोवा की सभी सीटों पर कल वोट डाले गए। अब 20 फरवरी को पंजाब की सभी सीटों पर और यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मंगलवार को यूपी में हुंकार भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फिरोजाबाद, इटावा व कन्नौज के दौरे पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी कई सभाएं होने वाली हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब में रैली कर रहे हैं। पंजाब की पटियाला रैली में बोले राहुल गांधी, मैं झूठे वादे नहीं करूंगा। अगर आप झूठी बातें सुनना चाहते हैं तो उसके लिए मोदी जी हैं, बादल जी हैं और केजरीवाल जी हैं। मुझे सच बोलना सिखाया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जो पहले राउंड के मुकाबले ज्यादा है। पहले चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था। यही नहीं जिलेवार आंकड़ों को देखें तो कुछ बड़े संकेत भी मिलते हैं। दूसरे राउंड के उन जिलों में ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यही नहीं बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं जैसे उन जिलों में वोटिंग अपेक्षाकृत कम है, जहां मुस्लिम आबादी 25 फीसदी से कम है। ऐसे में यह आंकड़ा भाजपा की चिंताओं को बढ़ा सकता है। वोटिंग प्रतिशत के आधार पर नतीजों को लेकर भले ही स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसे एक रुझान जरूर माना जा सकता है। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अजीतपाल के पिता सुरजीत सिंह कोहली और दादा सुरदारा सिंह कोहली पटियाला से विधायक रह चुके हैं और अकाली सरकार में वह मंत्री भी रहे हैं। अजीतपाल ने कहा कि 2002 से ही कैप्टन और बादल के बीच फिक्स मैच चलता था। बादल कैप्टन अमरिंदर की सीट पर प्रचार नहीं करते थे इसीलिए मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया।  मुझे शहर के लोगों को बड़ा समर्थन मिल रहा है। अब राजा महाराजाओं का युग खत्म हो गया है और आम जनता का समय आ गया है। जनता बदलाव चाहती है और उसके सामने केवल आम आदमी पार्टी का विकल्प है।