बरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखऩऊ में 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री बताएंगे कि कैसे यूपी तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह राज्य एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का सामर्थ्य रखता है। ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी 3.0 प्रदेश में रोजगार के नए रास्ते खोलेगी। उत्तर प्रदेश के 60 जिले उद्योग और निवेश के अब बड़े केंद्र बनने जा रहे हैं। कृषि व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में रामपुर, देवरिया, बरेली, कानपुर देहात, हमीरपुर व हरदोई जैसे जिलों में नई औद्योगिक यूनिट लगने जा रही हैं। डिफेंस एयरोस्पेस में लखनऊ, हेल्थ केयर में महाराजगंज तो औषधि निर्माण व मेडिकल सप्लाई में मथुरा और बेकरी प्रोडेक्ट यीस्ट निर्माण में पीलीभीत जैसे जिले नई मंजिल पाने को तैयार हैं। इससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए जिन निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। निर्माण, पर्यटन, शिक्षा, लॉजिस्टिक व वेयरहाउस से लेकर वैकल्पिक ऊर्जा तक पूर्वांचल, मध्य यूपी व बुंदेलखंड के जिलों में नए उद्योग लगने जा रहे हैं। आईटी कंपनियों के लिए अभी पश्चिमी यूपी खासतौर पर नोएडा ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण विकास क्षेत्र पंसदीदा स्थल बना हुआ है।