अलीगढ़ ।  महर्षि वाल्मीकि सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम कार्यालय जाकर श्रम आयुक्त को महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। श्रम आयुक्त सियाराम को ज्ञापन पढ़ते हुए विक्रम जीनवाल ने बताया कि जनपद के नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों अस्पतालों नर्सिंग होम एवं अन्य प्राइवेट सेक्टरों में सफाई का कार्य करने वाले ठेका सफाई कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग में श्रमिक कल्याण योजना के तहत उन कर्मचारियों को श्रमिक कानूनों में प्रदत सुविधा एवं योजनाओं को इन सभी सफाई कर्मचारी एवं इनके परिवारों को मिले। इसके लिए सामाजिक संगठन महर्षि वाल्मीकि सेना मांग करता है की ऐसे सभी ठेका सफाई कर्मचारी एवं उनके परिवारों को श्रमिक योजना के तहत इनको लाभ दिया जाए। ताकि यह परिवार भी सहजता से अपना जीवन यापन कर सकें । इस विषय पर महर्षि वाल्मीकि सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने विक्रम जीनवाल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जावान मंत्री श्रम विभाग माननीय ठाकुर रघुराज सिंह को भी इस विषय पर एक ज्ञापन सौंपा था । उसी को ध्यान में रखते हुए आज मैरिस रोड स्थित श्रम विभाग के कार्यालय पर महर्षि वाल्मीक सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन श्रम आयुक्त सयाराम के समक्ष रखा है और महर्षि वाल्मीक सेना आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करती है। कि अलीगढ़ जनपद में श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन सभी नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों अस्पतालों नर्सिंग होम ओ एवं अन्य प्राइवेट सेक्टर में ठेका सफाई कर्मचारी का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि आपकी जो समस्या है उस पर हम गंभीरता से विचार करेंगे और यथाशीघ्र आपकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की जो गरीबों के लिए मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र को मिले यह हमारी प्राथमिकता ह।ै इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक करोतिया प्रदेश मंत्री जगदीश प्रसाद वाल्मीकि,मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल चौहान ,युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष प्रेम किशोर वाल्मीकि ,महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि , राजकुमार वाल्मीकि , गुड्डू वाल्मीकि ,सोनू वाल्मीकि , राजू वाल्मीकि ,बरौली विधानसभा के अध्यक्ष गौरव बाल्मीकि ,मीडिया प्रभारी अमित बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।