जयपुर । पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने पशुधन भवन में  राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभागीय बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का निपटारा कर शीघ्र ही पशुपालकों को योजनाओं से लाभान्वित करें। 
कुणाल ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए  एवं पशुओं का समय समय पर टीकाकरण करने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में भ्रूण प्रत्यारोपण केंद्र जनवरी माह तक खोला जाना सुनिश्चित करे एवं पशुपालन सम्मान समारोह फरवरी माह में आयोजित कराने के लिए कार्य योजना में तेजी लाएं।इस अवसर पर विभाग की उप शासन सचिव श्रीमती कश्मी कौर ने विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओ की प्रगति की विस्तृत्त  जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक रोग निदान डॉ एन एम सिंह ने बैठक में बताया कि विभाग द्वारा शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक रोग निदान प्रयोगशाला खोली जायेगीं जिससे बीमार पशुओं को  शीघ्र उपचार मिल सकेगा ।अतिरिक्त निदेशक फार्म एवं सम्पदा डॉ नवीन मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में ऊँट पालकों के प्रोत्साहन एवं ऊंटों के संरक्षण हेतु राज्य में शीघ्र ही ऊँट संरक्षण योजना लागु की जाएगी जिससे ऊँट पालकों को आर्थिक सम्बल मिलेगा एवं राज्य पशु ऊँट के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।