शेयर बाजार बढ़त, सेंसेक्स में 400 से अधिक अंकों की उछाल
इस साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.72 अंकों की बढ़त के साथ 56731 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 16,933.25 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 498.74 अंकों की बढ़त के साथ 56,904.58 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 136.20 (0.81%) अंकों की तेजी के साथ 16,979.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन गिरावट में, जबकि 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक शामिल हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी में भी एक-एक फीसदी की तेजी आई है। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं।