रायपुर । रायपुर नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्राउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा और चरस के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपित ओडिशा से नशे का सामान लेकर आते थे। इसके बाद रायपुर में खपा रहे थे। मुख्य आरोपित राजातालाब निवासी तौकीर अहमद उर्फ बबलू है, जो हत्या के केस में जेल जा चुका है। तौकीर, ओडिशा के अपने परिचित शेख महबूब और रवि नारायण दीप के साथ मिलकर नशीली टेबलेट, गांजा और चरस की सप्लाई करता था।

मामले का राजफाश करते हुए आइजी आनंद छावड़ा ने बताया कि नशीली टेबलेट के सप्लाई और बढ़ते नशे की लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस आए दिन आरोपितों को भी पकड़ रही थी। नशे की वजह से लगातार वारदातें भी हो रही थी। इसे देखते हुए नारकोटिक्स सेल का गंठन किया गया। जिसके बाद टीम ने नशे के बड़े तस्करों को पकड़ा। पुलिस महानिरीक्षक ने पूरी टीम को नगद 30 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।