जौनपुर। जौनपुर के सोहनी गांव के पास 20 मार्च की सुबह खेत से बरामद लॉन संचालक बृजेश पटेल (42) के अधजले शव मामले को पुलिस ने पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंध के चलते बृजेश की हत्या की गई थी। इस मामले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में बृजेश का कर्मचारी मनीष, उसका मित्र दीपू एवं जीजा नितिन और मनीष की बहन शामिल है।
 आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि बृजेश का संबंध लॉन में काम करने वाले चौबेपुर के खटौना निवासी मनीष पाल की बहन से था। इससे नाराज मनीष ने अपने दोस्त दीपू की मदद से बृजेश की हत्या की योजना बनाई। कार में वारदात को अंजाम देते समय मनीष की बहन और बहनोई नितिन भी साथ में थे। आईजी के मुताबिक मृतक शराब और शबाब का शौकिन था। जब वह शराब पीता था वह अपने कर्मचारी मनीष पाल के बहन के ससुराल पहुंच जाता था। अवैध संबंध जबरदस्ती बनाता था। घटना वाली रात भी उसने अपने मैरेज हाल पर जमकर शराब पिया और मुर्गा खाने के बाद घर से अपनी कार लेकर सीधे अपने कर्मचारी के बहन घर पहुंच गया। उसके जीजा से कहा कि आप अपने घर में रहे ये मेरे साथ जाएगी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ, बहन ने अपने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी तो भाई अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंच गया। मालिक और कर्मचारी के बीच गाली गलौज हुआ। इसी बीच कर्मचारी ने कार में रखी एक लोहे की राड से बृजेश के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बहन और उसके पति को चुनमुनपुर गांव में छोड़कर मनीष कार लेकर देर रात केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत सोहनी गांव पहुंचा। पहचान छिपाने के शव जलाने का भी प्रयास किया। सफल नहीं होने पर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया और कार में आग लगा दी।