रायपुर | छत्तीसगढ़ में दल्लीराजहरा-रावघाट रेल लाइन का काम सुरक्षा बलों की मौजूदगी में किया जा रहा है। अंतागढ़ तक बन चुके रेल लाइन पर अब ट्रेन चलानी की तैयारी है। कांकेर जिले के केंवटी तक चल रही ट्रेन को विस्तार करते हुए अंतागढ़ तक चलाने रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 2 दिन पहले यात्रियों को यह सौगात मिलेगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेललाइन विस्तार का काम 2016 से शुरू किया गया है। अंतागढ़ से ट्रेन शुरू होने से वनाचल क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधाएं मिलेगी। वहीं सड़क मार्ग की अपेक्षा किराया भी कम लगेगा।