भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के दो प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। पहले मैच में विराट कोहली और रोहित के पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका है। मार्टिन गुप्टिल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3329 रन हैं। वहीं विराट के नाम 3227 रन हैं। विराट सिर्फ तीन रन बनाते ही गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे। जबकि रोहित गुप्टिल से 32 रन पीछे हैं। 

विराट कोहली मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित उनसे 30 रन पीछे हैं। इस मैच में रोहित के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करने चाहेगी। इस सीरीज में पहली बार विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेंगे। रोहित इससे पहले भी टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन तब विराट चोट की वजह से टीम से बाहर थे या उन्हें आराम दिया गया था। वनडे सीरीज में भी विराट पहली बार रोहित की कप्तानी में खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब टी-20 में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।