अलीगढ़।  भारत सरकार और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत अलीगढ़ जिले के चयनित आईईसी संस्था विंग्स जल जीवन की विशेष आवश्यकता है या प्रकृति की अनमोल धरोहर है इसे संभाल कर रखना जीवन के लिए आवश्यक है। उक्त बातें राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड खैर पर आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारीरूपेश कुमार मंडल ने व्यक्त कीं। यह जागरूकता कार्यक्रम का संस्था विंग्स लखनऊ के द्वारा अलीगढ़ जनपद के समस्त पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कर्नाटक स्वच्छता मेला फिल्म प्रोजेक्टर सामाजिक मानचित्र आंगनवाड़ी केंद्रों पर मात्री क्षमता वृद्धि का अभिमुखीकरण जल जांच स्वस्थ एवं कल्याण समिति की बैठक दीवार लेखन पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक करके जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम में  बीडीओ रूपेश कुमार मंडल एडीओ बृजनंदन शर्मा सुपरवाईजर  स्नेहलता  जिला उप जिला समन्वयक शिवम श्रीवास्तव ने कुपोषण की लड़ाई में जल के महत्व को बताया और साथ में उप जिला समन्वयक संजय कुमार द्विवेदी मो.यशीन गुलज़ार अली शाहनवाज रिती कुमारी ,आर्यन, राखी ,यशोदा वैशाली सीबी गोस्वामी अफरोज सद्दाम तबरेज रागिनी सतीश शुक्ल प्रमोद कुमार विनीत शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लक्ष्मण मिश्रा राज्य परिषद ने किया टीमों को वीडियो तथा एडीओ पंचायत द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया।