हैम्लिटन। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के शानदार शतकों से भारतीय टीम ने महिला विश्व कप क्रिकेट के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 318 रनों का बेहद कठिन लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे मंधाना और हरमनप्रीत ने शतक लगाकर सही साबित कर दिया। मंधाना ने 123 रन जबकि हरमनप्रीत ने 109 रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 317 रन बनाये।  पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को सलामी जोड़ी मंधाना और यस्तिका भाटिया ने 49 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलायी। सेलमेन ने यस्तिका को 31 रन पर आउट कर भारतीय टीम का पहल विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान मिताली केवल 5 रन ही बना पायीं।   मिताली को हेली मैथ्यूज ने पेवेलियन भेजा। 
अनीशा मोहम्मद ने दीप्ति शर्मा को 15 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
 इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत कौर बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने भारतीय टीम के स्कोर 262 तक ले गई। चौथा विकेट मंधाना का गिरा। 290 के स्कोर पर भारतीय टीम का पांचवां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा। ऋचा 5 रन बनाकर आउट हुईं। आउट होने वाली छठी बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर रहीं। अनीशा ने पूजा को 10 रन पर आउट कर वेस्टइंडीज को छठी सफलता दिलायी।  हरमनप्रीत आउट होने वाली सातवीं खिलाड़ी रहीं। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की सहायता से 109 रन बनाये। डॉटिन ने झूलन गोस्वामी को 2 रन पर आउट करके भारतीय टीम का 8वां विकेट गिराया। इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गयी।