जयपुर | यह हादसा थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। जानकारी मिलने तक किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को चूना पत्थर से लदी एक मालगाड़ी के पंद्रह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। जानकारी मिलने तक किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ट्रेन जेठा चंदन और थायथ हमीरा के बीच जोधपुर-फलोदी रेलवे ट्रैक पर उस समय हुई जब ट्रेन जैसलमेर के सानू से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ओर जा रही थी।

इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन भेजी गई है और मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि जोधपुर-लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और सात अन्य ट्रेनों को पटरी से उतरने के कारण आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।