जशपुर में 45 हाथियों ने मचाई तबाही
![](uploads/news/201904/elephant_near_raipur_chhattisgarh_14_04_2019.jpg)
छत्तीसगढ़ के जशपुर में 45 हाथियों ने तबाही मचा रहे हैं। हाथियों के हमले में कुछ लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव ने कहा कि 45 हाथियों का एक समूह 5 समूहों में टूट गया। हमने नजर रखने के लिए 3 टीमें बनाई हैं। हमें बताया गया कि हाथियों के साथ मुठभेड़ में 2 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक की हाथी के हमले से मौत की पुष्टि हो गई है, दूसरे की पुष्टि की जा रही है। डीएफओ जशपुर जितेंद्र उपाध्याय ने कहा, मैं लोगों से सतर्क रहने की अपील करता हूं। हाथियों को मत छेड़ें। घर के अंदर रहें, खासकर रात के समय। सुबह जल्दी बाहर जाने से बचें। भीषण गर्मी के कारण हाथियों को जंगलों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और जिससे वह बाहर निकल रहे हैं।