लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने के कारण 5 ट्रेन रद्द
जयपुर. भारतीय रेलवे में हो रहे तीव्र गति से विकास कार्यों के कारण लगभग सभी रेलवे जोन में सुचारू रेल परिचालन में मुश्किलें आ रही हैं. इसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन यार्ड मॉडलिंग, इंटरलॉकिंग, तकनीकी कार्यों या ब्लॉक के चलते रेलों को रद्द किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) यानी NWR ने 5 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है.उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड के बीच स्थित गढ़ी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस ब्लॉक का सीधा इसर उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलों पर पड़ रहा है. इस ब्लॉक के कारण 5 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. 12 रेलों के समय में बदलाव हो रहा है और 2 रेलों का समय पूरी तरह से बदल दिया गया है.
रद्द होने वाली रेलें
1. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04500, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी.
हालांकि, ये ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए रद्द रहेगी. रेलवे के अनुसार, एक ही दिन में लूप लाइन के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा जिन रेलों में बदलाव किया गया है वो केवल समय का है, लेकिन उनका संचालन जारी रहेगा. बता दें कि वर्तमान में पूरा भारतीय रेलवे गति शक्ति योजना के तहत आमूलचूल परिवर्चन कर रहा है जिसकी वजह से रेलों के संचालन पर इसका असर नजर आ रहा है.