निर्माण नहीं करने दे रहे अराजक तत्व
मैनपुरी थाना किशनी, ग्रामसभा चितायन की रहने वाली महिला मुन्नीदेवी ने अराजकतत्वों पर मकान का निर्माण न करने देने का आरोप लगाया है। एसडीएम जयप्रकाश को प्रार्थनापत्र दिया है। इसमें कहा है कि उसने एक जमीन का बैनामा जुलाई 2010 में कराया था। उक्त प्लॉट पर जब भी निर्माण कार्य शुरू करते हैं तो गांव बदनपुर निवासी कुछ लोग काम रुकवा देते हैं। वह लोग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं।
महिला का आरोप है कि जब लेखपाल वहां गए तो नामजद लोगों ने उन्हें भी मौके पर जाने से रोक दिया। पीड़िता ने कार्रवाई किए जाने की मंाग की है। वहीं एक शिकायत चितायन निवासी लालाराम बाल्मीकि ने की है। बताया कि उनकी जमीन जिस पर गांव बदनपुर निवासी व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। उन्हें अपना खेत भी नहीं जोतने दे रहे हैं।
जब भी खेत की ओर जाता है तो आरोपी रास्ता रोक कर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने जगह की पैमाइश कराने के बाद कब्जा दिलवाने की मांग की है। एसडीएम ने थाना पुलिस को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं।