मुख्यमंत्री मार्च में द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 का करेंगे लोकार्पण
जयपुर । नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के दिये गये निर्देशों की पालना में जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के चिंतन सभागार में टाटा प्रोजेक्टस् लिमिटेड के अधिकारियों के साथ परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई।
इस क्रम में जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने टाटा प्रोजेक्टस् लि. के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर राहुल शाह एवं उनकी टीम व जेडीए के अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 के संपूर्ण कार्य के साथ नदी क्षेत्र की सफाई का कार्य भी किया जाये।जेडीसी ने बताया कि आमजन को शीघ्र ही द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 को समर्पित करने हेतु माननीय नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में जेडीए द्वारा परियोजना का संपूर्ण कार्य पूर्ण किया जाकर आगामी 15 से 31 मार्च के मध्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि द्रव्यवती नदी परियोजना की सम्पूर्ण लम्बाई में चैनल निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 27 कि.मी. सीमेन्ट कंक्रीट चैनल व 10.35 कि.मी. पिचिंग द्वारा चैनल निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।द्रव्यवती नदी पर स्थित तीन बांध सीकर बांध (अम्बाबाडी), गूलर बांध एवं रामचन्द्रपुरा बांध की सफाई की जाकर इनकी क्षमता का पुर्नस्थापन निर्मित है, वहॉ भू-जल संरक्षण हेतु भूजल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया गया है। चैनल के दोनो ओर लगभग 34.50 किमी में 5 मीटर चौडाई का वॉक-वे एवं साईकिल ट्रेक का निर्माण किया जा चुका है। नदी के दोनो ओर लैण्ड स्केपिंग एवं वृक्षारोपण किया गया है।बैठक में बताया गया कि 170 एमएलडी क्षमता के 5 सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट क्रियाशील किये जा चुके है। जिनमें बस्सी सीतारामपुरा (पानीपेच) - 20 एमएलडी, देवरी एसटीपी (शिप्रा पथ) - 15 एमएलडी, रिको एसटीपी (तरूछाया नगर) - 100 एमएलडी, बम्बाला- 25 एमएलडी, गोनेर - 10 एमएलडी है। टाटा प्रोजेक्टस् लि. के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने बताया कि लोकार्पण साईट के पास म्यूजिकल फाउण्टेन लगाया जायेगा एवं परियोजना की अन्य कल्वर्टस पर फाउण्टेन लगाये जाने प्रस्तावित है। जेडीसी ने निदेशक अभियांत्रिकी - द्वितीय को निर्देश दिये कि तीन थीमबेस्ड पार्क 1. बर्ड पार्क, पानीपेच में निर्मित लगभग 5 कियोस्क 2. लैण्डस्केप पार्क, शिप्रा पथ, मानसरोवर में निर्मित लगभग 20 एक्जीबिशेन/हॉट बाजार कियोस्क एवं 3. बॉटनिकल पार्क, बम्बाला पुलिया के पास, टोंक रोड में निर्मित लगभग 20 कियोस्क एवं मसाला चौक की तर्ज पर निर्मित कैफेटेरिया को नियमानुसार लीज पर दिये जाने की संपूर्ण कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाये।