उन्नाव में जय हो गौ माता का नारा लगाकर गौसेवक ने लगाई आग
उन्नाव स्थित हनुमंत जीव आश्रय के संचालक अखिलेश अवस्थी ने लगातार भूख प्यास से मर रहीं गायों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंगलवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने का प्रयास किया। अखिलेश ने उस जगह आग लगाई जहां पर बैरिकेडिंग थी और नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। आनन-फानन मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर अखिलेश को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अखिलेश 40 फीसदी तक चल गए हैं, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी बंद नहीं की। अखिलेश करीब पांच साल से हनुमंत जीव आश्रय चला रहे हैं। जहां वह लावारिस और बीमार गायों की सेवा करते हैं। वह दिन-रात एक करके गाय की सेवा में लगे रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले जिले की गौशालाओं में गायों की देखभाल में लगातार लापरवाही से गौवंशों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं। अखिलेश ने इसका विरोध जताया था उनके सुरक्षा तथा खाने-पीने के प्रबंध के लिए प्रशासन और प्रतिनिधियों से मांग की थी।