फिर आसमान छूने लगीं सोने की कीमतें...
Gold Silver : सोना एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है। नया साल शुरू होने से पहले सोने और चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी का दौर जारी है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की जमकर लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 13,546 लॉट के कारोबार में 113 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।उधर मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 889 रुपये की तेजी के साथ 69,964 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 23,160 लॉट में 889 रुपये या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 69,964 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 54,677 रुपये प्रति 10 ग्राम और 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।