जेडीए ने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग को किया सील
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-06 क्षेत्र में जीरो सेटबैक पर बिल्डिग़ बॉयलाज का गंभीर वॉयलेशन कर बेसमेंन्ट व 04 मंजिला अवैध वृहद व्यावसायिक बिल्डिंग-फ्लेट्स को सील किया गया। साथ ही जोन-05 जीरो सेटबेक पर बिल्डिग़ बॉयलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ फ्लेटस का अवैध निर्माण-ग्राउण्ड व प्रथम मंजिल निर्माणाधीन का प्रारम्भिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-06 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित श्याम मित्र मण्डल आवासीय योजना खाटूश्याम मंन्दिर के पास मुरलीपुरा में भूखण्ड संख्या ए-78 क्षेत्रफल 277.95 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बिल्डिग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बेसमेंन्ट $ 4 मंजिला अवैध वृहद व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर लिया, जिसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय फलोर पर 6 फ्लेट का वृहद अवैध व्यावसायिक निर्माण का अवधान में आते ही दिनांक 20.10.2021 को धारा 32-33 जेडीए एक्ट के नोटिस दिये अवैध निर्माण रूकवाया जाकर अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया जाकर आगे अवैध निर्माण नही होने देने हेतु गार्ड नियुक्त किये हुये थे। लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नही हटाया गया जिस पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34(क) जेडीए एक्ट के नोटिस जारी कर नियमानुसार उक्त अवैध 04 मंजिला वृहद व्यावसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वारो, सिढियों को जविप्रा की इंजिनियर शाखा से ईंटो की दीवारो से चुनवाकर पुख्ता सिलिंग कार्यवाही की गई।