पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हुई जारी
11 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं | देश के कई शहरों में आज फ्यूल की कीमतों में बदलाव किया गया है | किसी शहर में ईंधन के दाम कम हुए हैं तो किसी शहर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है | वहीं दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है | बता दें कि अभी दो दिन पहले ही यानी 9 मार्च, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर पहुंच गई थीं | लेकिन आज, 11 मार्च को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव गिरकर 108 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं |
रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अब काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है | 130.3 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने वाले कच्चे तेल की कीमतों में 20 डॉलर से भी ज्यादा की गिरावट हो चुकी है |