हर्षोउल्लास से से मनाया जाए गणतंत्र दिवस-मुख्यसचिव
जयपुर । मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में सभी विभागों को निर्देश दिए है कि वे अपने संबंधित कार्यक्रमों का संपादन पूर्ण उत्साह व गरिमा से कर समारोह में आमजन की पर्याप्त भागीदारी होना सुनिश्चित करें। जिससे गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि समारोह में किसी भी स्तर पर कोई कमीं नहीं रहनी चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सभी विभागों का दायित्व है कि अयोजन की तैयारियां प्राथमिकता से करें। साथ ही सभी विभाग बैठक के निर्णयों की अक्षरश: पालना करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों से समारोह के बेहतर आयोजन के लिए सुझाव लिए। मुख्य सचिव ने नगर निगम (ग्रेटर व हेरिटेज) एवं जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए की वे अन्य विभागों से समन्वय कर 25 से 27 जनवरी तक शहर के विधानसभा से स्टेच्यू सर्किल तक आने वाली सभी इमारतों व स्थानों को बेहतरीन लाईट व्यवस्था से जगमग करें। साथ ही जेडीए द्वारा समारोह को गरिमापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाना सुनिश्चित करें।