जंगीपुर सीट पर रहा है सपा का दबदबा, जानें इस सीट का गणित
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सात विधानसभा सीटें हैं और उनमें से ही एक है जंगीपुर विधानसभा सीट. जंगीपुर विधानसभा सीट गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और यहां काफी सयम तक सपा का दबदबा रहा है. बीते चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया था. यहां कुल 3,11,256 मतदाता हैं. बता दें कि यह सीट 2012 में ही वजूद में आई थी.
दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में इस जंगीपुर सीट से सपा ने जीत दर्ज की थी. सपा के वीरेंद्र कुमार यादव ने भाजपा के राम नरेश कुशवाहा को करीब तीन हजार वोटों से हराया था. सपा को जहां 71441 वोट तो भाजपा को 68202 वोट मिले थे.
बीते चुनावों में किसने जीत दर्ज की
2017- सपा (वीरेंद्र कुमार यादव)
2012- सपा (कैलाश)
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 325 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 7, सपा 47 और बसपा 19 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके अलावा, रालोद के खाते में भी एक सीट गई थी और अन्य का 4 सीटों पर कब्जा रहा.