मेरठ । भारत के पहले आरआरटीएस का पहला ट्रेनसेट आज दुहाई डिपो पहुंच गया है। इस ट्रेनसेट को गुजरात के सावली में स्थित मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट से ट्रेलर पर लाद कर सड़क मार्ग द्वारा लाया गया है। सावली, गुजरात से दुहाई डिपो पहुंची इस ट्रेन ने अपनी यात्रा में तीन राज्यों, राजस्थान, हरियाणा और अंत में उत्तर प्रदेश का सफर तय किया है। इस ट्रेनसेट के सभी छह डिब्बे अलग-अलग ट्रेलर पर लाद कर लाए गए।दुहाई डिपो पहुंचने पर इन्हें क्रेन की सहायता से उतारा गया और अब आने वाले दिनों में डिपो में ही इस पूरी ट्रेन को असेम्बल किया जाएगा। दुहाई डिपो में इनके लिए ट्रैक बनकर तैयार हो चुके हैं और ट्रेन की टेस्टिंग के लिए भी पूरी तैयारी है। आरआरटीएस ट्रेनों के संचालन के लिए दुहाई डिपो में ही प्रशासनिक भवन बनाया गया है।एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि रैपिड ट्रेन के कोच पहुंचने के बाद दुहाई डिपो पर टेस्टिंग शुरू की जाएगी। इसके पश्चात ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच पहली रैपिड ट्रेन को चलाने की तैयारी है। रैपिड रेल कारिडोर के प्राथमिक खंड में ट्रैक बिछाने, ओएचई लगाने समेत अन्य काम लगभग अंतिम दौर में है।