एम्स भोपाल में 87 वर्षीय मरीज को पहला आयुष्मान कार्ड जारी किया
एम्स भोपाल में 87 वर्षीय मरीज को
पहला आयुष्मान कार्ड जारी किया
भोपाल। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 87 वर्षीय श्री केहर सिंह पटेल को पहला आयुष्मान कार्ड जारी कर मरीजों को बेहतर और त्वरित सेवाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है। कल एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डा.) अजय सिंह ने वार्ड में भरती श्री पटेल को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री पटेल इस समय एम्स भोपाल में इलाज के लिये भर्ती हैं। उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा उपचार के लिए पंजीकृत किया गया। श्री पटेल को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पहले लाभार्थी मरीज बन गये हैं।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक डा. सिंह ने श्री पटेल को आयुष्मान योजना के लाभों से अवगत कराया और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। प्रो. सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र मरीजों की पहचान और पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाए। एम्स भोपाल देश के समस्त एम्स में पहला ऐसा संस्थान बन गया है जिसने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वृद्ध मरीज को आयुष्मान कार्ड जारी किया है। प्रो. सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने वाले पहले संस्थान बन गए हैं। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा कदम है, जो उन्हें वित्तीय सुरक्षा और नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती है। एम्स भोपाल इस योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि पात्र मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये जल्द ही एक विशेष अभियान शुरू करेंगे ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि एम्स प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।"
*********************