जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिवसीय जोधपुर दौरे में आज पहले दिन चल रहे बडे प्रोजेक्टो का निरीक्षण किया और परियोजना को पारदर्शिता से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी और प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग भी थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहे 50 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यो का अवलोकन किया और अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रोमा सेंटर ओपीडी ब्लॉक, आईसीयू का भी कार्या अवलोकन करने के साथ रिजनल केसर इंस्टीटयृट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आरटीओ रोड पर बन रहे हैं आरओबी को देखने के लिए निकला प्रदेश में ये पहला एच शेप का आरओबी बन रहा है. इसके बाद सीएम गहलोत ने मंडोर गार्डन में कार्यों का अवलोकन किया जोधपुर में खुलने वाली फिंटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी और स्मृति वन की जगह देखने के बाद मुख्यमंत्री पावटा में भारत सेवा संस्थान के चल रहे हैं शिविर में भाग लिया मुख्यमंत्री का दूसरे दिन शनिवार को भी जोधपुर में जनसुनवाई करने के साथ विकास कार्यो के अवलोकन करने का कार्यक्रम है।