बाल विवाह अभिशाप है... नाटक से किया जागरूक

पोषाहार की भी दी जानकारी

 

रायसेन. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रायसेन में आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दौरान बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि समाज में आज भी बड़ी संख्या में छोटे बच्चों का विवाह कर उनका जीवन कठिन बना दिया जाता है। इससे बालक और बालिका दोनों के प्रगति के रास्ते लगभग बंद हो जाते हैं। बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजा वर्मा ने भी बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते  हुये कहा बच्चों को पढ़ने और जीवन में प्रगति करने के अधिकार हैं, उन्हें पूरे अवसर मिलने चाहिये

 

कार्यक्रम  के दौरान महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ और का आयोजन किया गया जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। । इन कार्यक्रमों में मुख्यतः पोषण संबंधी जानकारी के संदेश भी बीच-बीच में प्रसारित किए जाते रहे। प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को पोषाहार के महत्व की जानकारी देते हुये बताया गया कि पोषाहार ही स्वास्थ्य का आधार होता है इसलिये संतुलित भोजन करना चाहिये जिससे स्वास्थ्य के लिये जरूरी सभी पोषक तत्वों की पूर्ति हो सके। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय  प्रचार अधिकारी श्री अजय प्रकाश उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजा वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।कार्यक्रम के आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के दिलीप सिंह परमार और दिनेश दौर का भी योगदान रहा.