भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज की सूरी साबुन फैक्ट्री में लगी आग अगले दिन सुबह फिर से भड़क उठी। पूरी रात की मशक्कत के बाद भोर में आग को बुझाया जा सका था।

लेकिन, सुबह हवा चलने से दबी चिंगारी फिर से भड़क उठी और फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगीं। दमकल कर्मी फिर से वहां पहुंचे और दोपहर करीब 11 बजे तक आग को बुझाया जा सका।

बता दें कि गुरुवार की रात को हथखोज चौक के पास स्थित सूरी साबुन फैक्ट्री में आग लग गई थी। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी थी कि उसकी लपटें कुछ दूर से उठती दिख रही थी। रात में ही नगर सेना के दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला और भोर तक मशक्कत करने के बाद आग बुझाई जा सकी।

भोर में पुलिस और दमकल कर्मियों के वापस लौटने के कुछ देर बाद सुबह करीब पांच बजे फिर से आग भड़क उठी। इसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस जवान फिर से वहां पहुंचे और आग को बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर में 11 बजे तक आग को बुझाया जा सका। अभी भी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। इस अग्निहादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।