आग लगने से सेवानिवृत्त आईजी की दम घुटने से मौत
लखनऊ| इंदिरानगर स्थित आवास में शनिवार देर रात आग लगने से एक सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की दम घुटने से मौत हो गई। एडीसीपी नॉर्थ जोन अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने पुलिस को सेवानिवृत्त आईजी दिनेश चंद्र पांडे के सेक्टर-18 इंदिरानगर आवास में आग लगने की सूचना दी।
दमकल की पांच गाड़ियों को आनन फानन में मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आईजी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके बेटे और पत्नी झुलस गए हैं और उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि जिस कमरे में सेवानिवृत्त आईजी सो रहे थे, उस कमरे में एयर कंडीशनर में आग लग गई। आग ने उनके कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक, जो एक ही मंजिल पर दूसरे कमरे में थे, उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह फंस गए।
बाद में पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) ले गए, जहां पांडे को मृत घोषित कर दिया गया और उनकी पत्नी और बेटे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।