पितृपक्ष में रानी कमलापति - गया के बीच चलेगी विशेष रेलगाड़ी

  भोपाल . रेल प्रशासन ने श्राद्ध पक्ष के दौरान गया जाने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर भोपाल से रानी कमलापति स्टेशन और गया  तथा गया – रानी कमलापति स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। रानी कमलापति – गया के बीच गाड़ी संख्या 01667 आगामी 16 सितम्बर से चार फेरे लगायेगी जबकि गया- रानी कमलापति स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 01668 तीन फेरे लगाएगी। ये दोनों रेलगाड़ी विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष रेलागाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति - गया पितृपक्ष विशेष रेलगाड़ी दिनांक 16,  21 और 26 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा  विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष विशेष रेलगाड़ी दिनांक 19, 24 और 29 सितम्बर को गया स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा से होकर अपरान्ह 11:20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। गया जाने और गया से आने वाले यात्री अधिक जानकारी के लिये  www.enquiry.indianrail.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं.  राष्ट्रीय रेल पूछताछ प्रणाली के एप ( NTES App) डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।