लखनऊ । राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या की निंदा करते हुए मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सै. कल्बे जवाद नकवी ने सरकार से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मौलाना ने कहा कि जिस तरह से कुछ शरारती तत्वों ने दुकान में जाकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी वह बेहद जालिमाना और निंदनीय है। सरकार को चाहिए के हत्यारों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया हैं। मौलाना ने कहा कि इस्लाम इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं देता, हम उनके इस जालिमाना कदम की कड़ी निंदा करते हैं। मौलाना ने कहा कि हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन सरकार को ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके भड़काऊ बयानो से देश में ऐसी स्थिति पैदा होती हैं। अगर शरारती तत्वों और भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जाती तो आज नौबत यहाँ तक नहीं पहुँचती। इसके बावजूद भी इस्लाम इस तरह के जालिमाना इकदाम की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता। हम राजस्थान में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इसके साथ ही मौलाना ने देश के सभी लोगों से अपील की और कहा कि इस समय हिंदू और मुस्लिम दोनों को एकजुटता दिखानी चाहिए और देश में अम्न ओ अमान बनाए बनाए रखने में एक दूसरे का सहयोग करें।