आज पीएम मोदी मानगढ़ धाम से करेंगे चुनावी शंखनाद
जयपुर | गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित 1500 आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ धाम पर पीएम मोदी और सीएम गहलोत एक मंच पर होंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालाय के धूलि वंदना कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक भी घोषित कर सकते हैं। राजनीतिक एंगल से देखा जाए तो राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है। तीनों राज्यों में अनुसूचित जन जातियों की बड़ी आबादी है। विधानसभा की सीटों के हिसाब से मध्यप्रदेश में 47, गुजरात में 25 और राजस्थान में 25 सीटें अनुसूचित जनतातियों के लिए आरक्षित है। ऐसे में तीनों राज्यों की 97 सीटों पर असर पड़ सकता है।
धूणी दर्शन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज मंगलवार को साढ़े 10 बजे मानगढ़ धाम हेलीपैड पर पहुंच सकते हैं। पीएम मानगढ़ धाम पर स्थित धूणी पर दर्शन करेंगे। गोविंद गुरू की प्रतिमा और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहेंगे।