अलीगढ़ । श्री गंगासेवा समिति की ओर से एक स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया।इसका शुभारंभ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया के संयोजकत्व में डीएस कॉलेज के समीप  हनुमान मंदिर तथा भैरों बाबा के मंदिर से किया गया। इस दौरान यहां समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर तथा गेट की सफाई करने के साथ साथ उपकरणों को भी जल के साथ कुशलता पूर्वक बड़े मनोयोग से साफ़ किया।यहां सफाई अभियान के पश्चात एक सूक्ष्म विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें हितेषी बाबा ने कहा कि स्वच्छता सभी को प्रिय होती है। उन्होंने बाहरी स्वच्छता के साथ साथ मन की स्वच्छता पर भी जोर दिया।वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.श्यौराज सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गंगा की स्वच्छता तथा अन्य सभी स्थानों पर स्वच्छता पर बल दिया है जबकि उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गंगा सेवा समिति आस्था के केंद्र मंदिरों पर भी स्वच्छता अभियान चला रही है। सेवाराम शर्मा ने बताया कि मंदिरों पर भक्तजनों  का पूजन हेतु पदार्पण होता है और स्वच्छता से हानिकारक कीटाणुओं का नाश होता है। आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने कहा के मंदिर सनातन धर्म की आस्था के केंद्र हैं और इनको स्वच्छ रखना प्रत्येक भक्तजन के लिए आवश्यक है।  समिति के  कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया ने कहा कि स्वच्छता का यह कार्यक्रम  मंदिरों पर अनवरत रूप से चलाया जाएगा।मंदिर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यहां योगीराज मनमोहन गिरी हितेषी बाबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. श्यौराज  सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया,प्रबंधक किरण कुमार झा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा,आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी,पार्षद नीलेश उपाध्याय,आभा वार्ष्णेय,धर्मेंद्र स्वामी,जलालुद्दीन मलिक, दयाशंकर शर्मा,रामप्रकाश सूर्यवंशी,गिर्राज शर्मा,मुकेश मदन,ओपी.वर्मा लाला,रजनी गुप्ता,आरके प्रेमी और कल्पना वार्ष्णेय के अलावा अनेक लोगों ने भाग लिया।