भोपाल में 41 इंच से अधिक बारिश
भोपाल में 41 इंच से अधिक बारिश
भोपाल में पिछले 24 घंटों के दौरान ( कल 3 अग्स्त को सायं 5.30 बजे से आज 4 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे तक ) 78.4 मिलीमीटॅर वर्षा हुई. इसको मिलाकर भोपाल में चालू वर्षा के मौसम में अभी तक कुल 1058 अर्थात 41 इंच वर्षा हो चुकी है. जबकि पिछले वर्ष 4 अगस्त तक कुल 506.8 मिलीमीटर ( करीब 20 इंच ) वर्षा हुई थी. इस तरह भोपाल में अभी तक पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक वर्षा हो चुकी है. वैसे भोपाल की औसत वर्षा 1075 मिलीमीटॅर ( करीब 42 इंच ) है. अभी तक 41 इंच वर्षा हो चुकी है और वर्षा का सिलसिला जारी है. इससे उम्मीद है कि भोपाल में औसत बारिश का आंकड़ा तो आज 4 अगस्त को ही पूरा हो जायेगा. बारिश का मौसम जून से सितम्बर तक होता है. इस दृष्टि से 56 दिन बाकी हैं. हालांकि सन 2022 में भोपाल में जून से सितम्बर तक कुल 1881.5 मिलीमीटॅर ( 74 इंच ) बारिश हुई थी. जबकि पिछले साल सन 2023 में कुल 922.9 मिलीमीटॅर ( 36 इंच ) वर्षा हुई थी.